Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 5:21 pm IST


कल होगा मुंहपका टीकाकरण के द्वितीय चरण का कार्यक्रम शुरु


उत्तरकाशी : राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तरकाशी जिले में खुरपका व मुंहपका टीकाकरण के द्वितीय चरण का कार्यक्रम शनिवार से शुरू होगा। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत पशु विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करेगी। जनपद में इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख 31 हजार 424 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल ने बताया कि जनपद में गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में होने वाली बीमारी खुरपका एवं मुहंपका के निवारण को टीकाकरण किया जाना है। नौगांव विकासखंड के ग्राम मुराडी में शनिवार को वह स्वयं कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने पशुपालकों से बीमारी के उन्मूलन को अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की।