Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Nov 2021 10:00 am IST


पौड़ी में मंसार मेले का आयोजन किया


कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी गांव में सोमवार को मंसार मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही विभिन्न स्थानों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।सोमवार को मेले में ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर देवल से देव निशान फलस्वाड़ी गांव पहुंचे। कोटसाड़ा गांव से ग्रामीण बबले (घास) की रस्सी और दूण-कंडी (मिठाई की टोकरी) लेकर फलस्वाड़ी गांव आए। देवल व कोटसाड़ा गांव के ग्रामीणों के साथ ही फलस्वाड़ी गांव के ग्रामीणों ने सीता मंदिर में आराधना की और इसके बार मंदिर परिसर के पास मैदान में निशाणों के बीच सीता का प्रतीक माने जाने वाली शिला की विधिवत पूजा अर्चना की गई। सीता मंदिर के पुजारी विशंबर भट्ट, सचिच्चदानंद भट्ट ने बताया कि हर साल दीपावली के 11 दिन बाद द्वाद्वशी तिथि को यह मेला आयोजित किया जाता है।