Read in App


• Wed, 11 Sep 2024 5:47 pm IST

राजनीति

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हरीश रावत करेंगे पदयात्रा



पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं को ‘राहुल फोबिया’ हो गया है। बीजेपी नेताओं की बातों में विरोधाभास नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरदा ने सल्ट में हुई घटना में मेडिकल कराने में देरी पर भी सवाल उठाए हैं।

हरदा ने सल्ट में हुई घटना में मेडिकल कराने में हुई देरी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता को बचाने के लिए ही मेडिकल में देरी हुई है। हरदा ने कहा कि राज्य की आरक्षित सीटें, मसलन, घनसाली, राजपुर जैसी सीटों पर वो दौरा करेंगे। कांग्रेस सरकार में शुरू हुई योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही मौजूदा सरकार की योजनाओं का भी फीडबैक लेंगे। हरीश रावत ने सरकार को सावधान करते हुए कहा कि वो इन इलाकों के वीडियो भी बनाएंगे

वहीँ 12 सितम्बर को हरिद्वार में हरीश रावत बिगड़ती कानून विवस्ता को लेकर पद यात्रा निकलने जा रहे जिसके पुनः पूर्व मुख्यमंत्री मौन व्रत रख कर पदयात्रा निकालेंगे