Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 9:30 am IST


उत्तराखंड में पावर स्टेशन संभालेंगी महिलाएं, जूनियर इंजीनियर और ऑपरेटर की होगी तैनाती


पिटकुल के बड़े बिजली घर भी आने वाले समय में पूरी तरह महिला इंजीनियर-कर्मियों के हवाले होंगे। पावर सेक्टर में मुश्किल समझे जाने वाले सब स्टेशन संचालन का जिम्मा भी वे अपने हाथों में लेंगी। इसकी शुरुआत 220 केवी आईआईपी हर्रावाला सब स्टेशन से की जाएगी।

सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पिटकुल मुख्यालय में नारी शक्ति उत्सव मनाया गया। एमडी पीसी ध्यानी ने ये घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 220 केवी सब स्टेशन आईआईपी हर्रावाला का संचालन अब पूरी तरह से महिला इंजीनियर और कर्मचारी करेंगी। इस कड़ी में महिला सहायक अभियंता हेमलता तिवारी की तैनाती भी कर दी गई है। अब जल्द ही जूनियर इंजीनियर, ऑपरेटर, गार्ड भी महिलाएं ही तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर काम करने में सक्षम हैं। अब पावर सेक्टर में भी फील्ड की कमान महिला इंजीनियरों को दी जाएगी।