Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 6:54 pm IST


बार्डर मीटींग में कांवड मेले पर की गई चर्चा


हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बार्डर मीटींग का आयोजन किया गया। थाना श्यामपुर क्षेत्र में हुई बार्डर पुलिस मीटींग में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड़ मेला स्थगित किए जाने के बाद कांवड़ियों के आगमन को प्रतिबंधित किए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में उत्तराखण्ड पुलिस की और से क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, थाना अध्यक्ष, लालढांग व चण्डीघाट चौकी इंचार्ज, यूपी पुलिस की और सीओ नजीबाबाद, थाना अध्यक्ष मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद, नायबके लिए थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत बॉर्डर पुलिस मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी श्यामपुर थानाध्यक्ष श्यामपुर चौकी इंचार्ज चंडीगढ़ चौकी इंचार्ज लालढांग, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, थानाध्यक्ष मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद, नायब तहसीलदार हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कांवड़ मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि उत्तराखंड में कांवड़ मेला प्रतिबंधित किया गया है।