Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 1:32 pm IST


जखोली जिला अस्पताल में अब होगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा


अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए जखोली से जिला चिकित्सालय आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें अपने अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल जाएगी। जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में नियमित चिकित्सक की तैनाती का निर्णय लिया गया है। जिससे सीएचसी जखोली में जल्द ही नियमित अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो जाएगी। 

जिला सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में जनपद में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की स्थिति, अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण, प्रसव पूर्व लिंग जांच आदि की समीक्षा की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने जिले में कार्यरत चिकित्सक/सोनोलॉजिस्ट डा. राजीव चौधरी द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन पर कार्य करने के आवेदन के प्रस्ताव को रखा गया। प्रस्ताव पर जिलाधिकारी द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट-2014 के प्रशिक्षण के तहत मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित चिकित्सक/सोनोलॉजिस्ट की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में तैनात करने के निर्देश दिए।