Read in App


• Thu, 22 Aug 2024 4:30 pm IST


अल्मोड़ा-कौसानी सड़क के हाल हुए बेहाल


सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। देखरेख के अभाव में अल्मोड़ा-कौसानी सड़क की दुर्दशा हो गई है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग के बाद भी इस मार्ग के सुधारीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। अल्मोड़ा-कौसानी मोटर मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। इसी मार्ग पर कई स्कूल और डिग्री कालेज भी स्थित हैं लेकिन मार्ग की बदहाली के कारण यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों, स्थानीय लोगों और सैलानियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढों में अक्सर पानी भर जाता है और सड़क तलैया में तब्दील हो जाती है। गणेश जोशी, जेई, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सड़क पर कोसी से सोमेश्वर तक सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जाना है। लेकिन बारिश के चलते अभी कार्य शुरु नहीं हो पा रहा है। 15 सितंबर के बाद इस मार्ग के सुधारीकरण का कार्य शुरू कर लिया जाएगा।