Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 5:47 pm IST


क्या उत्तराखंड में एक हफ्ते और बढ़ेगा कोविड कर्फ्यू ?


रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ना तय है। सूत्रों की मानें तो आमजन को राहत देते हुए सरकार पाबंदिया हटा सकती हैं। रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल के राजधानी से बाहर होने पर नई एसओपी जारी नहीं हो पाई। सरकारी प्रवक्ता उनियाल ने बताया कि अब सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। कुछ रियायतों के साथ सरकार अगले एक हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ाने जा रही है। उन्होंने संकेत दिए मसूरी और नैनीताल के बाजारों को खोलने का समय और दिन बदला जाएगा ताकि वीकेंड पर सैलानी पर्यटक स्थलों में सैर को जा सकें। उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर कुछ कम हुई है, लेकिन सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। कोविड गाइडलाइनस का सख्ती से पालन करना जरूरी है। कहा कि जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाए।