Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 10:30 pm IST


ऋशिकेश: सफाई कर्मियों ने ठेकेदार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी


ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने ठेकेदार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. सफाई कर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मानकों के मुताबिक तनख्वाह नहीं दे रहा है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी यदि उनकी मांग पर ठेकेदार और नगर निगम ने संज्ञान नहीं लिया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे.आज नगर निगम परिसर में आउटसोर्स कर्मचारियों ने ठेकेदार को घेरते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने ने आरोप लगाया कि ठेकेदार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है. मानकों के मुताबिक जहां उनको तनख्वाह नहीं दी जा रही है. वहीं, ईएसआई स्वास्थ्य कार्ड और अन्य फंड की सुविधा भी नहीं मिल रही है. भर्ती प्रक्रिया के दौरान भी ठेकेदार रिश्वत लेने का काम करने में लगा है. वर्तमान समय में पर्यावरण मित्रों को तनख्वाह 15 हजार रुपए दी जा रही है. अन्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तनख्वाह पहले की अपेक्षा कम कर दी गई है.सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि पहले 10,500 रुपए की तनख्वाह ठेकेदार कर्मचारियों को देता था, जो अब घटकर 8,700 रह गई है. ऐसे में कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी चलाने का संकट खड़ा हो गया है. कर्मचारियों ने जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.