Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Dec 2022 1:30 pm IST


पूजा में गए वाहन चालक की सरयू नदी में डूबने से मौत, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया


लोहाघाट (चंपावत) : बाराकोट ब्लॉक के घाट क्षेत्र में पूजा में गए सिंगदा निवासी वाहन चालक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देर शाम सिंगदा निवादी शेर सिंह सामंत (40) पुत्र लक्ष्मण सिंह क्षेत्र के वाहन चालकों की ओर से सरयू नदी किनारे की जा रही पूजापाठ में शामिल हुआ था। खाना खाने के बाद चालक शेर सिंह बर्तन धोने के लिए सरयू नदी के किनारे गया तो अचानक पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया जब 20 मिनट तक चालक वापस नहीं आया तब उसकी खोज की गई। शेर सिंह के डूबने का अंदेशा होने पर कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला तथा लोहाघाट चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शेर सिंह का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की विवेचना एसआई मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं। चालक की मौत से गांव में शोक की लहर है मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।