Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 4:03 pm IST


UPSC ESE Exam 2023: आयोग ने जारी किये एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने के लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स


 संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2023 (SE Exam 2023) का एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल बेवसाइट पर जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो इस साल का यूपीएससी ईएसई की परीक्षा देने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस डेट पर होगा एग्जाम

 यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2023 परीक्षा 19 फरवरी दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। ये एक्जाम दो सेशन में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक का होगा जबकि दूसरा सेशन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक का होगा। यूपीएससी सीएसई 2023 की परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला प्रश्न पत्र होगा जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूट का जिसमें 200 अंक के सवाल आएंगे। वहीं दूसरा पेपर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग का होगा जिसमें कुल 300 अंक के सवाल आएंगे।

ऐसे करें डाउनलोड 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर upsconline.nic.in विजिट करें।
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - ‘e-Admit Cards for VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC’
इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर ESE Prelims डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें।
ये करते ही आपका यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आ जायेगा।
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी आसानी से निकाल सकते हैं।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये यूपीएससी ईएसई की कुल 327 पदों को भरा जायेगा।
एग्जाम शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं।