Read in App


• Fri, 28 May 2021 8:13 am IST


उत्तराखंड: पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान..युवक ने गोलू देवता के पास लगाई अर्जी


उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से जहां पर पुलिस द्वारा चालान काटने के बाद एक युवक ने सीधा चितई स्थित प्रसिद्ध न्याय के देवता गोलू देवता के मंदिर में फरियाद कर दी। जी हां, दरअसल अल्मोड़ा में पुलिस ने एक युवक का तेज बाइक चलाने पर 16 हजार रुपए चालान काट दिया। वहीं युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उस पर गलत धाराएं लगाकर उसका चालान काटा है। जिसके बाद युवक फरियाद करने सीधा गोलू देवता के मंदिर जा पहुंचा और न्याय के लिए प्रसिद्ध गोलू देवता के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए एक पत्र टांग दिया। युवक का यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसको शेयर कर रहे हैं। दरअसल अल्मोड़ा जिले के चितई का निवासी दीपक सिराड़ी हाल ही में बीते मंगलवार को अपनी दादी की दवाई लेने के लिए अल्मोड़ा आया हुआ था।