Read in App


• Sat, 29 May 2021 12:27 pm IST


मांगों पर अड़े एनएचएम कर्मचारी


उत्तरकाशी-नौ सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने शुक्रवार से बांह पर काली पट्टी बांधकर आधे दिन ही दैनिक कामकाज करने की शुरूआत कर दी है। उन्होंने चार दिन के अंदर मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर एक जून से होम आइसोलेशन पर जाने की चेतावनी दी। एनएचएम के उत्तरकाशी अध्यक्ष अमित कोठारी ने कहा कि वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस, वेतन विसंगति, सेवा नियमावली, एक्स कैडर का गठन, सामूहिक स्वास्थ्य बीमा, सेवा के दौरान मृत्यु पर कर्मी के परिवार को आर्थिक मदद व रोजगार, आउटसोर्स नियुक्ति का फैसला रद्द करने, ढांचागत पदों की नियुक्ति में प्राथमिकता एवं वार्षिक वेतन वृद्धि 10 प्रतिशत करने पर कोई कार्यवाई नहीं हुई है। इससे पूर्व कोविड के कारण जान गंवाने वाले एनआरएचएम कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। विरोध जताने वालों में अनिल बिष्ट, अरविंद बुटोला, राम संजीवन, राकेश उनियाल, हरदेव राणा, ज्ञानेंद्र पंवार, मनोज भट्ट, प्रमोद नौटियाल आदि शामिल रहे।