Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Dec 2022 7:30 pm IST

मनोरंजन

संसद में इमरजेंसी की शूटिंग करना चाहती हैं कंगना, पर नहीं मिल रही परमिशन, पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी


फिल्म इंडस्ट्री की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लोकसभा सचिवालय से संसद परिसर के अंदर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग के लिए परमिशन मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना रनौत का पत्र विचाराधीन है, लेकिन उन्हें अनुमति मिलने की उम्मीद न के बराबर है। अब खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर  इसकी जानकारी दी है। कंगना रनौत ने बताया कि उन्हें संसद में फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति नहीं मिल पाई है। उन्होंने अपनी एक पुरानी पोस्ट को दोबारा शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग को संसद भवन में शूट करने की अनुमति मिल चुकी है। 'इमरजेंसी' फिल्म का छोटा सा हिस्सा जल्द ही संसद में शूट किया जाएगा'। इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कंगना ने लिखा कि 'यह सच नहीं है। यह फर्जी खबर है।'
बता दें कि कंगना ने लोकसभा सचिवालय को लिखे पत्र में अनुरोध किया था कि उन्हें संसद परिसर के अंदर इमरजेंसी पर आधारित फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी जाए। मालूम हो कि फिल्म की निर्देशक, लेखक और निर्माता कंगना रनौत हैं। इसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। इमरजेंसी' की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी।  उल्लेखनीय है कि देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक आपातकाल लागू किया गया था। 21 महीने की इस अवधि के दौरान लोगों की मूलभूत अधिकाराें पर पाबंदियां लगा दी गई थीऔर आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को पहली बार पराजय का सामना करना पड़ा था।