Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Dec 2022 1:30 pm IST


चंपावत में विरोध का अनोखा तरीका, खाली बर्तनों के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन


लोहाघाट (चंपावत) : नगर में पेयजल समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को तीसरे दिन भी पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ा। पेयजल समस्या से परेशान खड़ी बाजार के लोगों ने बृहस्पतिवार को पालिका सभासद राजकिशोर साह के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी।आक्रोशित लोगों का कहना था कि जल संस्थान की ओर से तीसरे या चौथे दिन पानी की आपूर्ति की जाती है उसमें भी लोगों को केवल 20 से 25 मिनट पानी मिल पाता है। कहा कि लोगों की पूरी निर्भरता नौलों, हैंडपंपों, अक्कल धारे, नर्सरी गधेरे के पानी पर टिकी हुई है। कड़ाके की ठंड और सुबह गिर रहे पाले में उन्हें पानी ढोने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सभासद साह का कहना था कि जल संस्थान महीने में आठ दिन पानी दे रहा है और पूरे माह का बिल वसूल रहा है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान न होने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।