Read in App


• Wed, 20 Nov 2024 4:20 pm IST


मौसम का बदलता मिजाज कर रहा बीमार


काशीपुर। मौसम का बदलता मिजाज लोगों को बीमार करने लगा है। जुकाम, बुखार, खांसी आदि बीमारी के मरीज सरकारी अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं। चिकित्सक मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं।सुबह-शाम ठंड होने के साथ दोपहर में तेज धूप खिल रही है। कभी-कभी बादल भी छा रहे हैं। सुबह के समय कोहरा छाने और हवा चलने से लोगों को परेशानी हो रही है। लापरवाही करने पर महिला-पुरुष सहित बच्चे ठंड की चपेट में आ रहे हैं।एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जीडीएमओ डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि ओपीडी में करीब 110 मरीज देखे हैं। इनमें करीब 30 मरीज जुकाम, बुखार, खांसी आदि के पहुंचे हैं। ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव पुनेठा ने बताया कि करीब 100 तक ओपीडी पहुंच रही है। इनमें जुकाम, बुखार, खांसी आदि से ग्रस्त करीब 30 बच्चे पहुंच रहे हैं। गंभीर बच्चे को भर्ती करने के लिए एनबीएसयू की सुविधा है। अस्पताल में पर्याप्त दवाएं हैं।