Read in App


• Wed, 14 Aug 2024 10:49 am IST


हल्द्वानी में लावारिस सूटकेस मिलने से मचा हड़कंप , बम स्क्वायड टीम की छानबीन में ये मिला...


हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में मंगलवार 13 अगस्त को लावारिस सूटकेस मिलने से हड़कंप मच गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया. इस दौरान पुलिस ने सड़क के दोनों ओर का ट्रैफिक रूकवा दिया था. बम स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी सावधानी से सूटकेस खोला तो उसमें से अंडरगारमेंट्स और कुछ अन्य कपड़े मिले, जिसके बाद पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली.

पुलिस ने बताया कि उन्हें 112 पर सूचना मिली थी कि हल्द्वानी नगर निगम के पास संदिग्ध लावारिस सूटकेस पड़ा है. स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को देखते हुए पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी ने इलाके का ट्रैफिफ भी रूकवा दिया था. साथ ही बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था.बम स्क्वायड टीम के मौके पर आने से पहले पूरे इलाके में सनसनी का माहौल रहा. लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई थी. हालांकि जब बम स्क्वायड टीम ने सूटकेस खोला तो उसमें से कुछ कपड़े ही मिले, संदिग्ध कुछ भी नहीं था.