कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति स्नान को जिला प्रशासन पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है। अब श्रद्धालुओं को जिले के अंदर आने और गंगा घाटों तक पहुंचने से रोका जा रहा है। हरिद्वार प्रशासन के हरकी पैड़ी व आसपास के सभी घाटों पर स्पष्ट रूप से स्नान प्रतिबंधित होने के बावजूद भी जो लोग मकर संक्रांति स्नान हेतु हरिद्वार आने का प्रयास कर रहे हैं, उनके वाहनों को बॉर्डर से लौटाया जा रहा है।
नारसन बॉर्डर से सीओ पंकज गैरोला, एसएचओ अमर चंद्र शर्मा, सीपीएमएफ व अन्य पुलिस बल हरकी पैड़ी व आसपास के घाटों मे स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे लोगों को वापस भेज रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को बॉर्डर से ही श्रद्धालुओं को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया है।