Read in App


• Mon, 13 Nov 2023 10:00 pm IST


अजय भट्ट और निशंक ने किए बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन


रुद्रप्रयाग:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार 13 नवंबर को परिवार संग भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किए. दोनों ही जगह बीजेपी के कार्यकर्ताओं और बदरी-केदार मंत्री समिति ने सदस्यों ने निशंक और अजय भट्ट का स्वागत किया.श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दोनों ही नेताओं का स्वागत किया. किशोर पंवार ने बताया कि दोनों नेताओं ने धाम में विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया. पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के पश्चात केदारनाथ धाम पहुंचे, यहां कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.