Read in App


• Thu, 28 Jan 2021 7:44 am IST


उत्तराखंड: सीएम ने कहा होम-स्टे बनाकर पर्यटन को दें बढ़ावा


सीएम ने अल्मोड़ा जनपद में भ्रमण के दौरान होली एंजिल पब्लिक स्कूल के निकट एक प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम-स्टे ‘‘हिमालयन बंग्लो‘‘ का निरीक्षण किया है। पर्यटन विभाग के दीनदयाल होम-स्टे योजना के अन्तर्गत वित्त पोषित इस होम-स्टे का अवलोकन कर सीएम  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  इसकी प्रंशसा की।

उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार सम्भावनायें है जिसमें होम-स्टे के अन्तर्गत पर्यटन खूब बढाया जा सकता है इसके माध्यम से यहाॅ की लोक संस्कृति एवं वास्तुकला को देखने के लिए बहुत  पर्यटक आने की सम्भावना है। इस होम-स्टे में जिस प्रकार की वास्तुशिल्प का प्रयोग किया गया वह अपने आप में  अनुकरणीय उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि अन्य लोगो को भी इस तरह के होम-स्टे बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए।