Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 5:23 pm IST


शिवम की शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब


सितारगंज। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बड़े बेटे शिवम विश्वास की सड़क हादसे में मृत्यु होने के बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। शिवम की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और नेता उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे। शक्तिफार्म के टैगोरनगर गांव निवासी शिवम विश्वास व उनके मित्र गुरुग्राम निवासी विशाल हालदार बृहस्पतिवार को हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में टांडा जंगल के बीच ट्रक ने उनकी इनोवा कार को टक्कर मार दी थी। इससे इनोवा के परखच्चे उड़ गए। इनोवा में सवार शिवम विश्वास एवं उसके साथी विशाल हालदार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें तत्काल रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया था। जबकि विशाल को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था। शुक्रवार को शिवम का अंतिम संस्कार टैगोरनगर के मुक्तिधाम पर हुआ।