पौड़ी: ब्यासघाट से सिद्धपीठ डांडानागराजा तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर सिल्सू गांव के ग्रामीणों ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। कहा कि ब्यासघाट से सिल्सू गांव के दो किमी नीचे तक पीएमजीएसवाई ने सड़क की कटिंग की। इसके बाद ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास कर लसेरा तक सड़क बनाई। अगर ब्यासघाट से सिद्धपीठ डांडानागराजा तक सड़क निर्माण हो जाए तो श्रद्धालुओं को सिद्धपीठ पहुंचने में आसानी होगी। सांसद ने मांग पर चार माह में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ब्लॉक कोट के सिल्सू गांव निवासी सूरजमणि देशवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के भुतनसी, सिल्सू, कोटा, लसेरा आदि गांवों में सड़क सुविधा का अभाव है। ग्रामीणों को कई किमी पैदल चलकर सड़क तक आना पड़ता है। ग्रामीणों ने सांसद से ब्यासघाट-सिल्सू-लसेरा-डांडानागराजा सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सांसद ने मांग पर चार माह में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कैलाश देशवाल, माणिक लाल देशवाल, सुशील देशवाल आदि मौजूद रहे।