अलीगंज रोड स्थित फसियापुरा निवासी दिलशाद हुसैन ने 20 फरवरी को तमिलनाडु में हुई सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 83 किलो भार वर्ग में 800 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है।
प्रथम स्थान मिलने पर काशीपुर पहुंचने पर दिलशाद को सम्मानित किया गया है । पावर लिफ्टर दिलशाद के पिता अब्दुल सत्तार पेशे से बढ़ई हैं। वह पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के सानिध्य में कई प्रतियोगिताएं जीता है।
वेट लिफ्टर राजीव चौधरी, कुश्ती कोच सुधीर शर्मा, अशरफ खान, हरीश त्रिपाठी, विजय चौधरी, विजेंद्र चौधरी, हेमचंद्र जोशी और फैय्याज अंसारी ने हर्ष जताया है।