Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 May 2023 9:30 am IST


देहरादून में हाउस टैक्स की चोरी अब नहीं होगी आसान, देहरादून नगर निगम का 4 गुना वसूली को बना धासूं प्लान


नगर क्षेत्र के ऐसे आवासीय और कॉमर्शियल भवन स्वामी, जिन्होंने एक बार भी हाउस टैक्स जमा नहीं किया है, उन पर देहरादून नगर निगम शिकंजा कसने जा रहा है। जीआईएस मैपिंग के जरिये ट्रैसिंग के साथ-साथ नगर आयुक्त ने ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस देकर चार गुना टैक्स वसूलने के आदेश दे दिए हैं। देहरादून में अब हाउस टैक्स की चोरी अब आसान नहीं होने वाली है। 

शहर में मौजूदा समय में 100 वार्ड हैं। 40 नए वार्डों के आवासीय भवनों को छोड़कर बाकी सभी आवासीय और कॉमर्शियल भवन हाउस टैक्स के दायरे में आते हैं। लेकिन, कई भवन स्वामी टैक्स नहीं दे रहे हैं। दून में ऐसे भवनों की जीआईएस मैपिंग चल रही है। 54 वार्डों में यह काम पूरा भी हो गया है और नौ वार्डों में जारी है।

सभी वार्डों में सवा लाख भवन चिह्नित किए गए हैं, जो हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे। इनमें 80 हजार ऐसे भवन हैं, जिन्होंने अभी तक एक बार भी टैक्स जमा नहीं किया। इसमें नए वार्डों के आवासीय भवन भी शामिल हैं। लेकिन, जो टैक्स के दायरे में आते हैं, दून नगर निगम ने उनकी सूची बनानी शुरू कर दी है।