Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Sep 2021 10:37 am IST

ब्रेकिंग

स्कूल जा रहे शिक्षक को भालू ने किया लहूलुहान


सोमवार को थराली विकासखंड के सोल घाटी में भालू ने एक शिक्षक को हमला कर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। हालांकि इस दौरान भालू के हमले से बचने के लिए शिक्षक भी उससे भिड़ गए, जिस पर भालू भाग गया। घायल शिक्षक को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सोमवार सुबह साढ़े सात बजे करीब विद्यालय जाने के लिए डुंगरी से गुपटारा की ओर पैदल मार्ग से जा रहे थे कि अचानक घात लगाए भालू ने फुलगाना तोक के समीप निर्जन स्थान पर हमला कर घायल कर दिया। भालू के हमले से बचने के लिए शिक्षक ने हल्ला किया और बचने के लिए भालू से भिड़ गए। इस दौरान भालू भाग खड़ा हुआ। शिक्षक भीम सिंह रावत घायल अवस्था में सड़क तक पहुंचे, जहां से उन्हें 108 वाहन से सीएचसी थराली लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया, जहां शल्य चिकित्सक डा. राजीव शर्मा की देखरेख में स्वास्थ्य टीम ने उनका उपचार किया। घायल शिक्षक भीम सिंह ने कहा कि उपजिला चिकित्सालय में उनका उपचार नहीं होता तो उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर जाना पड़ता। राहगीरों पर हमला कर रहे भालू