Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 5:21 pm IST


शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को शिक्षकों ने लंबित प्रकरणों और मांगों के निस्तारण संबंधी ज्ञापन सौंपा।राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रधानाचार्य पद शैक्षणिक संवर्ग का पद है, जिस पर सदैव ही शत प्रतिशत पदोन्नति का प्रावधान है जो कि यथावत रहना चाहिए। कहा कि प्रधानाचार्य का पद लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर का पद है। लोक सेवा आयोग के द्वारा यदि प्रधानाचार्य पदों को भरने के लिए नियमावली में संशोधन करके भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, तो इसमें कई वर्षों तक प्रक्रिया गतिमान रहेगी। शिक्षकों ने एलटी से प्रवक्ता एवं एलटी, प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य पदों पर लंबित पदोन्नति यथाशीघ्र करवाई जाए। साथ ही पुरानी पेंशन योजना को सभी सरकारी सेवकों के लिए लागू कर दी जाए। शिक्षकों ने बेसिक से समायोजित एलटी शिक्षकों को पूर्व सेवा का लाभ देते प्रोन्नत वेतनमान देने, सातवें वेतनमान के शासनादेशानुसार चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान पर एक वेतन वृद्धि प्रदान करने तथा सुगम दुर्गम की उपश्रेणियों एवं स्थानांतरण काउंसलिंग व्यवस्था पूर्व की भांति बहाल करने की मांग रखी। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिला मंत्री बलवंत असवाल आदि थे।