Read in App


• Sat, 14 Dec 2024 10:51 am IST

अपराध

कलयुगी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, पिता की जमीन पर थी नजर


रुड़की: हरिद्वार जिले की झबरेड़ा थाना पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल, आरोपी बेटे ने ही अपने पिता की 12 बीघा जमीन हथियाने के लिए हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

मामला बीते 9 अक्टूबर और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम झबरेड़ी कलां गांव का है, जहां पर विनोद कुमार नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला था. सूचना पर तत्काल झबरेड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर फोरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद वैज्ञानिक तरीकों से साक्ष्य संकलन किया गया. जिसके बाद पंचनामा और अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामला संदिग्ध मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने सीओ मंगलौर विवेक कुमार से मामले की गहराई से जानकारी ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के बजाय पुलिस टीम को भी 'चुपचाप' घटना से जुड़ा हर सबूत इकट्ठा करने के निर्देश दिए.जिसके बाद पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बुजुर्ग मृतक के बेटे के साथ 12 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.