Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Sep 2023 1:07 pm IST


आपदा से किसानों को पहुचा भारी नुकसान, कृषि मंत्री बोले सरकार किसानों के साथ


बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा से आम आदमी के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं आपदा और बाढ़ से किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी बरसात के चलते हरिद्वार सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में 63 हजार हेक्टेयर फसल
गणेश जोशी ने बताया कि अभी तक किसानों को त्वरित राहत के तौर पर करीब सात करोड़ रुपए मुआवजा वितरण किया जा चुका है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त टीम किसानों के नुकसान का सर्वे भी कर चुकी है और उम्मीद है कि किसानों के हुए नुकसान का जल्द भरपाई कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से बजट की मांग की गई है और उम्मीद है कि जल्द बजट मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हरिद्वार क्षेत्र में हुआ है. जहां बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हुई है.