Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 11:50 am IST

अंतरराष्ट्रीय

शेन वॉर्न मौत मामले में थाईलैंड पुलिस का बड़ा खुलासा


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न की बीते शुक्रवार को थाईलैंड में मौत हो गई थी. उनकी उम्र केवल 52 साल थी और उनकी अचानक मौत की खबर के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था. अब थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. थाईलैंड पुलिस को विला की तलाशी करते हुए शेन वॉर्न के कमरे के फर्श और तौलियों पर ‘खून के धब्बे’ मिले थे, जहां छुट्टियां मनाने गये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आखिरी सांस ली थी.थाई इंटरनेशनल अस्पताल में शुक्रवार रात डॉक्टरों ने वॉर्न को मृत घोषित कर दिया था. इससे पहले उनके दोस्तों ने लग्जरी विला में उन्हें सीपीआर दिया था. रविवार को स्काईन्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने थाई मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि थाई पुलिस को उस कमरे के फर्श और तौलियों पर खून मिला,जिसमें वॉर्न ठहरे हुए थे. स्थानीय प्रांतीय पुलिस के कमांडर सतीत पोलपिनित ने थाई मीडिया से कहा, ‘‘कमरे में काफी ज्यादा खून पड़ा मिला था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब सीपीआर शुरू हुआ था तो वॉर्न की खांसी से कुछ तरल पदार्थ निकाला था और खून निकल रहा था.’’