भारतीय नौसेना के बहुपक्षीय अभ्यास 'मिलन 2022' का नवीन संस्करण आगामी 25 फरवरी को विशाखापत्तनम से शुरू होने वाला है। भारतीय नौसेना के मुताबिक, इस महीने की 25 तारीख से शुरू होने वाली मिलन एक्सरसाइज दो हिस्सों में होगी. पहला हार्बर फेस होगा जो 25 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा और दूसरा चरण समंदर में 1-4 मार्च तक होगा.