Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 8:30 pm IST


हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र ने जयशंकर और ब्लिंकन से पूछा- उन्होंने कूटनीति को करियर के रूप में क्यों चुना?


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी छात्रों से कहा कि संगीत में उनकी रुचि और उनके पारिवारिक माहौल के कारण ही वो राजनयिक सेवा में आए. हावर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख और 2019-2020 ग्लोबल सिटीजन ईयर इंडिया फेलो एंजेल ब्रायन ने जयशंकर और अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन से पूछा कि आपकी अंतरराष्ट्रीय संबंधों में क्यों दिलचस्पी थी?" भारतीय विदेश मंत्री ने जवाब में कहा "मुझे दुनिया में दिलचस्पी क्यों होने लगी? शायद संगीत में मेरी रुचि के कारण, जैसा कि आप जानते हैं कि जब आप अपने से परे संगीत सुनते है तब आपके मन में उस संगीत के इतिहास व किस संस्कृति से जुड़ी है आदि आदि सवाल पैदा होते हैं. मुझे लगता है कि इसमें भोजन का हिस्सा बहुत बाद में आता है. जब मैं छोटा था तब भोजन की तुलना में संगीत का खर्च उठाना आसान था. इसके अलावे पारिवारिक माहौल भी थे जो थोड़ा अंतरराष्ट्रीय था. मेरा मतलब है हम शैक्षिक पेशेवर आदान-प्रदान  की बात करते हैं. मेरे पिता यहां रॉकफेलर फैलोशिप पर यहां किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए यहां आए थे. इसलिए मुझे लगता है माता-पिता का भी थोड़ा सा प्रभाव है.