Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Oct 2021 2:00 pm IST


उत्तराखंड में एक बार फिर मंडराया संकट



उत्तराखंड राज्य में बिजली संकट अन्य राज्यों से थोड़ा कम है लेकिन उत्तराखंड राज्य भी बिजली की किल्लत झेल रहा है ध्यान देने वाली बात यह है कि बिजली किल्लत के बीच जल विद्युत परियोजनाओं से आपूर्ति घटने से संकट बढ़ गया है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को बिजली किल्लत की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपीसीएल यह मानकर चल रहा था कि एक्सचेंज से बिजली खरीदने के बाद अब केवल 17 लाख यूनिट की जरूरत होगी । लेकिन जल विद्युत परियोजना से पूरी आपूर्ति नहीं हुई जिसके चलते तीन लाख यूनिट की कमी पड़ गई । बता दें कि यूपीसीएल ने बुधवार को ग्रामीण इलाकों में डेढ़ घंटे और उद्योगों में डेढ़ घंटे तक कटौती की। लेकिन जैसा कि हमने कहा की अचानक आपूर्ति कम होने के बाद उक्त यूपीसीएल ने शाम को ग्रामीण इलाकों में आधा-आधा घंटे की कटौती और की यूपीसीएल लगातार बिजली का इंतजाम करने में जुटा है । बताया यह भी जा रहा है कि अगर यूपीसीएल इंतजाम नहीं कर पाया तो आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ सकती है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रदेश में अगर बिजली संकट बढ़ता है तो इसका भारी नुकसान हो सकता है ।  बिजली आधारित काम धंधे बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं एक ओर प्रदेश जहां कोरोना महामारी का संकट पहले से ही जेल रहा है । वहीं नए बिजली संकट ने एक बड़ी परेशानी सरकार व आम लोगों के सामने खड़ी कर दी है ।