Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Jul 2022 6:06 pm IST


जलभराव से निजात पाने के लिए अब किया जाएगा पानी का डायवर्जन


डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए बनबसा के कई गांवों का दौरा किया। जलभराव की समस्या को देखते हुए डीएम ने पानी का डायवर्जन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।डीएम ने टनकपुर बनबसा के पचपकिया, देवीपुरा, गुदमी, गड़ीगोठ, सैलानीगोठ, छीनीगोठ आदि गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष जलभराव (ड्रेनेज) की समस्या उठाई। डीएम ने ग्रामीणों को जलभराव की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि प्रशासन की ओर से अस्थाई व्यवस्था के तौर पर जेसीबी मशीनों से पानी को डायवर्ट किया जाएगा। ताकि वर्षाकाल में जलभराव न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने कहा जगबुड़ा और हुड्डी नदी व नालों में खनिज पदार्थ अधिक जमा होने के कारण बरसात का पानी गांव की ओर आता है। जिसका समाधान किया जाए। यहां एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, प्रधान देवीपुरा दीपक प्रकाश चंद, पचपकिया महेश मुरारी, छीनीगोठ पूजा जोशी आदि रहे।