Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 11:32 am IST

खेल

किसानों के समर्थन में 'आप 'का कैंडल मार्च


लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए दर्दनाक हादसे पर 5 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय में दो मिनट का मौन रखते हुए ,मृत किसानों की आंत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सैकडों आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से हादसे में मृत किसानों की शांति के लिए आराघर चौक तक ,एक कैंडल मार्च निकाला, जिसमें आप के कई पदाधिकारियों समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए । इस दौरान "आप" कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग उठाते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी के साथ ही उनके इस्तीफे की मांग की।  आप प्रवक्ता रविंन्द्र आनंद ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि, इस घटना ने अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला दी, जब हिन्दुस्तानियो पर अंग्रेज जुल्म किया करते थे। उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने वाले किसानों की पैरवी करते हुए कहा कि, किसान अन्नदाता है ,लेकिन केन्द्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर आमदा है। उन्होंने आगे कहा कि, अब तो केन्द्र सरकार किसानों की हत्याएं करवा रही है ,जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, आप पार्टी इस दुख की घडी में तमाम किसानों के साथ है,आप इस घटना की कडी निंदा करती है और केंद्रीय राज्य मंत्री के इस्तीफे के साथ ही उनके पुत्र समेत अन्य दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करती है। उन्होंने आगे कहा कि, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच भी की जानी चाहिए ।