Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 May 2022 4:35 pm IST


सस्ते गल्ले की एक दुकान निलंबित, दो की जमानत जब्त


पौड़ी: जिलापूर्ति अधिकारी ने गुरुवार को रसद दुकानों और पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो दुकानों की जमानत राशि जब्त कर दी गई जबकि एक दुकान को निलंबित कर दिया गया। सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को ऑन लाइन रसद वितरण के लिए कहा गया। ऐसा न करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। पेट्रोल पंप के निरीक्षण करते हुए स्टॉक की जांच करते हुए सैंपल लिए और वॉशरूम में साफ -सफाई के निर्देश दिए गए। पौड़ी के डीएसओ केएस कोहली ने बताया कि गुरुवार को मुख्यालय की 8 सस्ता गल्ला दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें दो दुकानें बंद पाई गई। निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई एक दुकान को निलंबित कर दिया गया। इस दुकान से रसद का ऑन लाइन वितरण नहीं हो रहा था। जबकि दो दुकानों की जमानत जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक एक दर्जन से अधिक दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। दुकानों का औचक निरीक्षण जारी है। कोटद्वार रोड के पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया गया। यहां ओटेमेशन सिस्टम सही तरह से काम नहीं कर रहा था जिस पर पेट्रोल संचालक को नोटिस जारी किया गया है।