Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 Nov 2021 10:00 pm IST


आयुष्मान योजना : प्रोत्साहन राशि दो साल से नहीं दी, रिपोर्ट तलब


आयुष्मान योजना के तहत डाक्टरों एवं कर्मचारियों को मिलने वाली प्रोतसाहन राशि के 50 लाख से ऊपर दबाए रखने के मामले में रिपोर्ट तलब की गई है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना एवं एमएस डा. केसी पंत ने लेखा और आयुष्मान विंग के कर्मचारियों में आपसी समन्वय नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्हें समन्वय बनाकर जल्द डाक्टरों एवं कर्मचारियों की लिस्ट फाइनल करके देने की हिदायत दी है। ताकि संबंधित डाक्टर एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जा सके। बताया गया है कि कर्मचारियों में आपसी समन्वय नहीं होने की वजह से ये मामला लंबा खिंच रहा है और जनवरी 2020 से अब तक कोई फैसला इस पर नहीं हो सका है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।