अपनी खूबसूरती और अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सुष्मिता सेन को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं. मेहनत और काबिलियित के दम पर सुष्मिता सेन लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं. आये दिन लोग 'मिस यूनीवर्स' रह चुकीं सुष्मिता सेन के बारे में बहुत सी अनकही बातें भी सुनते रहते हैं. फिर भी उनसे जुड़ी बहुत सी बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है.
मिस इंडिया प्रतियोगिता से नाम वापस लेना थीं सुष्मिता
आज भले ही दुनिया सुष्मिता को उनके काम की वजह से जानती है. पर एक वक्त था जब सुष्मिता किसी से इतना डर गईं थी कि 'मिस इंडिया' प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो कोई और नहीं, बल्कि ऐश्वर्या राय हैं. सुनने में अजीब लगा क्या? पर यही सच है. इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.