अंकिता मर्डर केस में रोज आरोपियों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, जो सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अंकिता हत्याकांड के बाद से लगातार आरोपी पुलकित आर्य से संबंधित कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है, जहां पर गैर कानूनी तरीके से पुलकित आर्य अपने कुछ साथियों के साथ पैराग्लाइडिंग (Pulkit Paragliding) करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलकित पैराग्लाइडिंग कर रहा है.
अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का आया है. यह क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है यहां पर किसी भी तरह की एक्टिविटी बिना पार्क प्रशासन की अनुमति के नहीं की जा सकती है. इसके बावजूद अंकिता मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ कुछ मेहमानों संग पार्क क्षेत्र में एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं यह एक्टिविटी इस कदर की है कि इससे जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता है. पुलकित बाकायदा पैराग्लाइडिंग करता हुआ हवा में उड़ता दिखाई दे रहा है.