देहरादून। प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग भी पुरजोर प्रयास कर रहा है। जहां एक और परिवहन विभाग ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड जारी कर रहा है। वही ऐसे वाहन संचालक जो यात्रा नियमों, ट्रैफिक रूल्स को तोड़ रहे हैं उन पर भी चालान की कार्रवाई चल रही है। यात्रा मार्ग में परिवहन की चौकिया पर इसके लिए फ्लाइंग स्कॉट टीम व इंटरसेप्टर ने अबतक मिलकर 1416 चालान किए हैं। जिसमें 744 वाहन उत्तराखंड के व 672 अन्य राज्यों से आए वाहन इसमें शामिल हैं। इसके अलावा कई वाहनों पर सीज की कार्रवाई भी की गई है।