कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी में उपजिला संयुक्त चिकित्सालय सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 35000 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटा का उत्पादन कर सकता है,साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली है और अस्पतालों में 25ः बेड बच्चो के लिए रिज़र्व कर दिए हैं।