Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 4:31 pm IST

नेशनल

वाराणसी : पीएम को बच्चों ने सुनाया मंत्रोच्चारण, करके दिखाया योगा, पीएम ने संबोधन में कहा...


लखनऊ :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से यातायात साधन से पीएम मोदी अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज परिसर पहुंचे और अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन किया। अब पीएम मोदी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचे हैं। पीएम मोदी शिक्षा समागम को संबोधित किया। 

जहां संबोधन के दौरान पीएम मोदी को बच्चों ने मंत्रोच्चारण सुनाया और योग करके दिखाया। इसके बाद पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बातचीत की। शिक्षा समागम के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, नई नीति में पूरा फोकस बच्चों की प्रतिभा और चॉइस के हिसाब से उन्हें स्किलड बनाने पर है। हमारे युवा स्किलड हों, कांफिंडेंट हों, प्रैक्टिकल और कलकुलेटिव हो, शिक्षा नीति इसके लिए जमीन तैयार कर रही है। आप सबको वर्तमान को संभालना है, आपके पहले जो करके गए हैं उसको आगे बढ़ाना है। 

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य आधार शिक्षा को संकुचित सोच के दायरे से बाहर निकालना और उसे 21वीं सदी के विचारों से जोड़ना है। हमारे देश में प्रतिभा की कभी कमी नहीं रही। लेकिन दुर्भाग्य से हमें ऐसी व्यवस्था बनाकर दी गई थी, जिसमें पढ़ाई का मतलब नौकरी ही माना गया। नए भारत के निर्माण के लिए नई व्यवस्थाओं का निर्माण, आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश उतना ही जरूरी है।  जो पहले कभी भी नहीं हुआ, जिनकी देश पहले कभी कल्पना भी नहीं करता था, वो आज के भारत में हकीकत बन रहे हैं।