राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के जॉइंट बैंक खाते में जमा होता था पोर्न फिल्म का पैसा
पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के संयुक्त खाते की जानकारी हासिल की है। पंजाब नेशनल बैंक के इस संयुक्त खाते में करोड़ों रूपए जमा होते रहे हैं। पुलिस को शक है कि हॉटशॉट्स एप्प और बॉलीफेम एप्प से काली कमाई की रकम इसी खाते में जमा होती थी। इसलिए क्राइम ब्रांच की चार सदस्यीय टीम इस खाते में हुए लेनदेन की बारीकी से जांच कर रही है।