सिंगर राहुल जैन को भला कौन नहीं जानता होगा। अपने गानों के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले राहुल जैन इन दिनों सुर्खियों में हैं।
दरअसल, बीती शाम गायक राहुल जैन के खिलाफ एक ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ ने रेप का आरोप लगाया है। जिसके बाद सिंगर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं खुद पर लगे आरोपों पर राहुल जैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
बता दें कि राहुल जैन पर 30 वर्षीय ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए लिखवाया है कि, ‘राहुल से उनकी बात सोशल मीडिया के जरिए से शुरू हुई थी। इसके बाद सिंगर ने उन्हें अपने फ्लैट पर बुलाया और उनका रेप किया। वहीं राहुल ने अपनी सफाई पेश की, सिंगर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘उनके खिलाफ लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और इसमें कोई तथ्य नहीं है। वह ऐसी किसी भी कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट को नहीं जानते हैं। फिलहाल राहुल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है, हालांकि अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।