टिहरी बांध परियोजना ने धूमधाम से अपना 36 वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. 12 जुलाई 1988 को टिहरी बांध बनाने के लिए नींव रखी गई थी और आज टिहरी बांध परियोजना बनके तैयार है. जिससे बिजली का उत्पादन होता है. रंगारंग कार्यक्रम में केदारनाथ से लेकर उत्तराखंड के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए और उन लोगों को भी याद किया गया, जिन्होंने टिहरी बांध बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया.