बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) ने वार्डन कम टीचर, पार्ट टाइम टीचर, अकाउंटेंट कम असिस्टेंट, चपरासी सहित कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी KGBV की आधिकारिक वेबसाइट bepcniyojan.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। इन पदों (KGBV Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते 19 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी सीधे इस लिंक https://www.bepcniyojan.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक KGBV भर्ती 2023 नोटिफिकेशन PDF के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 3976 पदों को भरा जाएगा।
KGBV Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
इन पदों के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 दिसंबर से हुई थी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2023
KGBV Recruitment 2023 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 3976
वार्डन कम टीचर- 331
पार्ट टाइम टीचर (भाषा)- 343
पार्ट टाइम टीचर (विज्ञान और गणित)- 426
पार्ट टाइम टीचर (सामाजिक विज्ञान)- 480
अकाउंटेंट कम असिस्टेंट- 262
चपरासी- 287
नाइट गार्ड- 462
हेड कुक- 395
असिस्टेंट कुक- 990
योग्यता
वार्डन कम टीचर, पार्ट टाइम टीचर और अकाउंटेंट कम असिस्टेंट: अभ्यर्थियों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित विषय के साथ स्नातक होना आवश्यक है।
चपरासी और नाइट गार्ड: अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।
हेड कुक और असिस्टेंट कुक: अभ्यर्थियों के पास किसी भी बोर्ड से 5वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए या 10वीं पास होना चाहिए।