Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Jul 2022 2:25 pm IST

मनोरंजन

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने मारी बाजी, किया इतना कारोबार


वरुण धवन और कियारा आडवाणी की सुपरहिट फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का जादू लोगों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज हुई थी। और आज तीसरे शनिवार को इस फिल्म ने बड़ा कारोबार किया है। जब यह फिल्म दूसरे सप्ताह शुक्रवार को 3.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया, शनिवार को 4.75 करोड़ रुपये, रविवार को 6.10 करोड़ रुपये, सोमवार 1.80 करोड़ रुपये, मंगलवार 1.75 करोड़ रुपये, बुधवार को 1.62 और गुरुवार को 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य रोल में हैं।