शहीद सम्मान यात्रा के तहत जनपद के मोरी ब्लॉक से शहीद राइफल मैन राकेश चौहान व दिनेश सिंह रावत के परिजनों को शॉल और ताम्र्रपात्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही शहीदों के घर आंगन की पवित्र मिटृी एकत्रित कर कलश में सुरक्षित रखी गई, जिसको सैन्यधाम निर्माण के लिए भेजा जाएगा। सैन्यधाम निर्माण के लिए अब तक जनपद से 11 शहीदों के घर के आंगन की मिटृी को एकत्र कर लिया गया है l