Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 5:35 pm IST


नदियों की स्वच्छता को आगे आएं युवा: पोरी


पौड़ी: नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता पर टे्रनिंग कार्यक्रम शुरू हो गया। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में युवाओं को नदियों के महत्व और स्वच्छता को लेकर जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम मकें बतौर मुख्य अतिथि पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्र्यापण करते हुए दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और गंगा से हमारा जीवन जुड़ा है इसलिए राट्रव्यापी अभियान नमामि गंगे को सफल बनाना हमारे साथ युवाओं की भी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होनें युवाओं से उनके लक्ष्यों को लेकर भी चर्चा की और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने और उसकी जन जागरुकता के लिए पहल करने की अपील की।