रामपुर तिराहाकांड की 27वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को मुजफ्फरनगर स्थित उत्तराखण्ड शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड में 7 राज्य आंदोलनकारी पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे।इसलिए उत्तराखंडवासी इसे शहादत दिवस के रूप में भी याद करते हैं। उन्होंने कहा राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नि:शुल्क उपचार सुविधा दी जाएगी।