साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्रम हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर की ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का यह दूसरा पार्ट है। इसमें विक्रम के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम ने किया है।
अब एक्टर विक्रम को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि उन्हें चोट लग गई है। बता दें कि एक्टर चियान विक्रम को पा. रंजीत की थंगालन की टीम में शामिल होना था, क्योंकि फिल्म की शूटिंग दोबारा से शुरू होने वाली थी लेकिन रिहर्सल के दौरान ही उन्हें चोट लग गई है और उनकी पसली टूट गई है। ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि फिल्म 'थंगालन' की शूटिंग को कुछ समय तक के लिए रोका जा सकता है। एक्टर की चोट की इस खबर सुनकर फैंस परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।